• Call Us8604300226, College Code-1022
  • Login

मतदाता जागरूपता अभियान

नेहरू युवा केंद्र मऊ के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय महिला इंटर कॉलेज मऊ में कैच द रैन कार्यक्रम कराया गया जिसमें युवा मंडल के सदस्य व कालेज की छात्राओं ने कैच द रैन  और मतदाता जागरूकता पर निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता में पूरा दमखम के साथ अपने अपने कौशल को प्रदर्शित किया  जिस के क्रम में नेहा कनौजिया ने प्रथम खुशबू गुप्ता द्वितीय तथा इशरत परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया  इसके बाद जिला युवा अधिकारी श्रीमती राशि मिश्रा के द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे मंचासीन जिला युवा अधिकारी श्रीमती राशि मिश्रा ए पी ए श्री ओम प्रकाश मिश्रा तथा राजकीय महिला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम गुप्ता के द्वारा मतदान व वर्षा के जल के संरक्षण के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया गया इसके बाद प्रधानाचार्य नीलम गुप्ता के द्वारा पिछले चुनाव में मतदान न करने वाले मतदाताओ से व्यक्तिगत ल्सम्पर्क करके सात मार्च को मतदान केंद्र पर जाकर वोट देने के लिए तैयार कने को एक टीम मतदाता जागरूकता अभियान के तहत व्यक्ति संपर्क के लिए बनाई गई जिसमें कॉलेज की सहायक अध्यापिका व छात्राओं को जिला युवा अधिकारी श्रीमती राशि मिश्रा ने मतदान के प्रति शपथ दिलाने के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी श्रीमती राशि मिश्रा, ए पी ए श्री ओम प्रकाश मिश्रा श्रीमती नीलम गुप्ता प्रधानाचार्या सहायक अध्यापिका पूनम यादव पूनम राय अराधना राय श्रीमती दरखंशा खातून ममता यादव साधना देवी कुसुमलता श्रीवास्तव तथा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नीरज कुमार यादव सौरभ मौर्य योगेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सबका धन्यवाद किया गया ।